सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस ने नेपाली नागरिक से लूट मामले का खुलासा (Exposed of robbery case with nepali citizen) किया है. साथ ही इस मामले में आरोपी दो लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूट के सामान भी बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार दोनों लूट के कई मामले में आरोपी हैं. दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी. आखिरकार दोनों को पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ लिया.
हथियार दिखाकर लूट की: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पर लूट के कई मामले दर्ज हैं. दोनों की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के गौशाला निवासी नीरज राउत और नगर थाना क्षेत्र के कोट बाजार निवासी गोपाल राउत के रूप में हुई है. बीते 28 मार्च को पड़ोसी देश नेपाल के सरलाही जिला के गौरइता गांव निवासी पंकज कुमार सिंह अपने भाई सुमित के साथ मेजरगंज के रास्ते सीतामढ़ी आ रहे थे. इसी दौरान पुनौरा थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव के समीप दोनों लुटरों ने हथियार दिखाकर 23 हजार रुपये और एक चांदी का चेन छीन लिया.