सीतामढ़ी: ट्रक और बाइक की टक्कर में 2 लोगों की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम - सीतामढ़ी में सड़क हादसा ताजा समाचार
जिले में ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में एक महिला समेत दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम कर दिया और जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
सीतामढ़ी:जिले में बाइक और ट्रक की सीधी टक्कर में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देकर सड़क को जाम से मुक्त किया.
लोगों ने किया सड़क जाम
जिले में मंगलवार की देर शाम इंडो भारत नेपाल की सीमा सोनवर्षा से आ रही एक ट्रक और एक बाइक में सीधी टक्कर हो गई. इस घटना में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने NH-77 जामकर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया.