बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली, भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा - Sahiara Police Station Area

सीतामढ़ी में बाइक सवार अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. जिसके बाद अपराधियों को ग्रामीणों ने मौके पर ही धर दबोचा है. जिसके बाद उन जख्मी लोगों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है. पढे़ं पूरी खबर..

सीतामढ़ी में बाइक सवार अपराधियों ने दो लोगों पर गोलियां चलाई
सीतामढ़ी में बाइक सवार अपराधियों ने दो लोगों पर गोलियां चलाई

By

Published : Sep 25, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 12:45 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों ने दो युवक को गोली मार दी(Criminals Shot Two people In Sitamarhi) है. सहियारा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अपराधियों ने दो युवकों को गोली मारी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों को यहां मौजूद गांव वालों ने धर दबोचा है.

पढ़ें-वैशाली फायरिंग केस में बड़ा खुलासा, CCTV में गोली बरसाते दिखे बदमाश

सीतामढ़ी में अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली

दरअसल, जिले में आज रविवार को सहियारा थाना क्षेत्र (Sahiara Police Station Area) में बाइक सवार अपराधियों ने दो युवकों को गोली मारी फिर दोनों घायल हुए लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया और मौके पर ही ग्रामीणों ने दोनों गोलीबारी करने वाले अपराधियों को धर दबोचा है और अपराधियों को दबोचकर पिटाई कर दी.

अपराधियों को पकड़कर थाने ले गई पुलिस:सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों अपराधियों को वहां से छुड़ाया. जिसके बाद पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इधर, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अपराधियों को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने ले गई फिर ग्रामीणों ने वहां मौजूद पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने सहियारा चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है.

एसडीपीओ पहुंचें और लोगों को कराया शांत:बताया जाता है कि अपराधियों ने सहियारा निवासी धर्मेंद्र पासवान और उमेश ठाकुर को गोली मारी. मौके पर स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा- बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद एसडीपीओ थाने में पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुटी है.

पढ़ें-बेगूसराय के बाद अब वैशाली में दहशत फैलाने के लिए सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, खोखा ढूंढती रही पुलिस

Last Updated : Sep 25, 2022, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details