सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बेला थाना क्षेत्र के नरगां पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर पलटने से दो लोगाें की मौत हो गई. करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है. ट्रैक्टर के चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ेंः Sitamarhi Road Accident: सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक, एक ही परिवार के सात लोगों की हुई थी मौत
नेपाल में पूजा करने गये थेः मृतक की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के दलकावा गांव निवासी राघवेंद्र झा के 35 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार झा तथा वीरेंद्र सहनी की 10 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक पप्पू झा की बहन का मन्नत उतारने के लिए सभी लोग नेपाल के महोतरी जिला अंतर्गत पड़ौल स्थान गए थे. वहां से लौटने के क्रम में रात करीब 1:00 बजे पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. पप्पू झा एवं रागिनी कुमारी की दबने से मौके पर ही मौत हो गई. करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
अल्कोहल लेने की पुष्टि नहींः चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया गया है. कुछ लोग ट्रैक्टर चालक के नशे में होने की बात कह रहे हैं. थानाध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार सिंह ने बताया कि चालक की जांच कराई गई है. जांच में चालक के अल्कोहल लेने की पुष्टि नहीं हो सकी है.
गांव में पसरा सन्नाटाः हादसे में मृत बच्ची रागिनी की माता सुनैना देवी, पिता वीरेंद्र सहनी के अलावा 15 वर्षीय अंजनी और 10 वर्षीय पूसा गंभीर रुप से जख्मी हैं. पुरन्दाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत के वार्ड 8 जमुनिया मुशहरनिया गांव निवासी चुनचुन झा की पत्नी इंदु देवी के सिर में फ्रैक्चर है. घटना में मृत पप्पू की मां इंदुकला देवी का रो रो कर बुरा हाल था. दो भाइयों में बडा पप्पू आचार्य का काम करता था.