सीतामढ़ीः जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को दो मरीजों का रिपोर्ट नेगेटिव आने क बाद छुट्टी दे दी गई. दोनों मरीजों का इलाज कोविड हेल्थ सेंटर में चल रहा था. दोनों मरीजों को लगातार दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया है. रिपोर्ट के आधार पर दोनों को वापस घर भेज दिया गया. जहां, दोनों स्वस्थ्य हुए मरीज होम क्वॉरेंटाईन रहेंगे.
दोनों स्वस्थ कोरोना मरीज को विदा करने से पहले सिविल सर्जन के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने गहन जांच किया. प्रतिदिन की दिनचर्या सहित स्वास्थ्य के संबंध में टिप्स दिए गए. मेडिकल टीम ने पूरी गर्मजोशी के साथ ताली बजाकर स्वस्थ कोरेना मरीज को विदा किया. स्वस्थ मरीज ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से इलाज के लिए की गई व्यवस्था काबिले तारीफ है.स्वस्थ्य हुए मरीजों ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से डरने के बजाए बचना है.