बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी पुलिस की छापेमारी में डेढ़ क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद, 6 तस्कर भी चढ़े हत्थे

सीतामढ़ी जिले में दो दिनों के भीतर पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी की है. इस दौरान मादक पदार्थ और शराब तस्करी के आरोप में 6 लोग पकड़े गये. पढ़ें पूरी खबर.

SITAMARHI News
SITAMARHI News

By

Published : Oct 28, 2021, 6:22 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी (SITAMARHI) जिले की पुलिस को दो दिनों में कई सफलता मिली है. अलग-अलग मामलों में छह लोगों को मादक पदार्थ और शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 155 किलो गांजा बरामद किया गया है. इसके अलावा दो बाइक और विदेशी शराब भी जब्त किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें-बेगूसराय पुलिस की छापामार कार्रवाई में 5 देसी कट्टा और 50 किलो गांजा जब्त

मिली जानकारी के अनुसार जिले के परिहार थाने की पुलिस ने जगदीश चौक के पास 155 किलो गांजा के बरामद किया है. वहीं मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. युवकों की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के झांसी पुर निवासी कंचन शर्मा के पुत्र नवीन शर्मा और सरवारा गांव निवासी भोला महतो के पुत्र बजरंगी महतो के रूप में की गई है.

भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. इसी दौरान गांजा व शराब की बरामदगी हुई है. सभी गिरफ्तार युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. -हर किशोर राय, एसपी, सीतामढ़ी

पुलिस की मानें तो किसी ने गुप्त सूचना दी कि तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आने वाले हैं. इसके बाद थाना अध्यक्ष के द्वारा एक टीम गठित की गई. टीम ने जगदीश चौक पर ऑटो में सवार 2 लोगों को संदेह के आधार पर रोका गया.

इन्हें भी पढ़े- बेतिया में करोड़ों की चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, 3 चोरी की बाइक भी जब्त

इस दौरान पुलिस ने जब तलाशी ली तो ऑटो की छत पर 7 पैकेट गांजा को बॉक्स बनाकर रखा गया था, जबकि 4 पैकेट पीछे वाली सीट में छिपा कर रखा गया था. वहीं एक अन्य मामले में जिले के सीमावर्ती क्षेत्र भिट्ठा ओपी में पुलिस ने दो नेपाली बाइक और शराब के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है.

नोट-अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग पर की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details