सीतामढ़ीः जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू से एक युवती ने दो करोड़ रुपये की रंगदारीमांगी है. युवती ने रुपये नहीं देने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी है. इस धमकी भरे कॉल आने के बाद सांसद ने पटना के शास्त्री नगर थाना में मामला दर्ज करवाया है. दिए गए आवेदन में बताया गया है कि सासंद को तीन अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमकी दी जा रही है. धमकी देने वालों में युवती के अलावा कई अन्य लोग भी शामिल हैं.
ये भी पढे़ंःसीतामढ़ी सांसद के साथ सायबर ठगी की कोशिश, लोकसभा अध्यक्ष बनकर मांगे एक लाख रुपये
वीडियो वायरल करने की दी धमकीः सासंद ने बताया कि रंगदारी की मांग करने वालों ने कहा है कि अगर वे रुपये नहीं देंगे तो उनके वीडियो और फोटो को इंटरनेट और परिवार वालों के बीच वायरल कर दिया जाएगा. हालांकि सूत्रों का कहना है कि ये फोटो और वीडियो एडिट किए गए हैं. सांसद सुनील कुमार पिंटू के सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी तस्वीर ली गई है. इसके पीछे साइबर अपराधियों का हाथ लगता है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसःवहीं मामला दर्ज होने के बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस ने केस की तफ्तीश शुरू कर दी है. उन सभी कॉल की जांच की जा रही है, जिससे एमपी को धमकी भरे कॉल आए हैं. पुलिस ने सभी नंबरों का टावर लोकेशन निकाला है. सूत्रों का कहना है कि जिन नंबरों से सांसद को धमकी दी गई, वे सभी बिहार के बाहर के हैं. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया में यह काम साइबर अपराधियों का है. हालांकि पुलिस का ये भी कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही खुलासा हो पाएगा.
पहले भी हो चुका है ठगी का मामलाःआपको बता दें कि इससे पहले 2022 में भी सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू के साथ साइबर ठगी का मामला हुआ था. जब ठगों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के नाम से सांसद के वॉट्सअप पर मैसेज कर एक लाख रुपये की मांग की थी. जिसके बाद सांसद ने लोकसभा स्पीकर कार्यालय को घटना की जानकारी दी, तब जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ और साइबर ठगी की बात सामने आई.