बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: कोरोना को हराकर 12 लोग लौटे घर, स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर की विदाई

सीतामढ़ी में मंगलवार को 12 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर उन्हें विदाई दी.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Jun 2, 2020, 8:55 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के कोविड हेल्थ सेंटर में इलाजरत 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर मंगलवार को अपने घर वापस चले गए. इन सभी का इलाज कोविड हेल्थ सेंटर सीतामढ़ी में चल रहा था. उनकी दो रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बधाई देते हुए सभी के स्वस्थ जीवन की कामना की है.

कोरोना मरीज की गहन जांच
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि चिकित्सा में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टरों को भी बधाई देते हुए कहा है कि पूरे सीतामढ़ी को आप सभी पर गर्व है. स्वस्थ कोरोना मरीज को विदा करने से पहले सिविल सर्जन के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने स्वस्थ हुए कोरोना मरीज की गहन जांच की. उन्हें प्रतिदिन की दिनचर्या सहित स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई.

स्वास्थयकर्मी ने ताली बजाकर दी विदाई

एम्बुलेंस को किया गया सेनेटाइज
मरीजों को भेजे जाने से पहले एम्बुलेंस को भी सेनेटाइज किया गया. मेडिकल टीम ने पूरी गर्मजोशी के साथ ताली बजाकर स्वस्थ हुए कोरोना मरीज को विदाई दी. जिसके बाद सभी स्वस्थ मरीजों ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जिले में इलाज की इतनी अच्छी व्यवस्था निश्चित रूप से काबिले तारीफ है.

मास्क पहनने की अपील
घर वापस लौटने के दौरान सभी 12 लोगों ने जिला वासियों से अपील की है कि कोरोना से डरने का नहीं बल्कि बचने का है. इसका सबसे अच्छा उपाय मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करना है. उन्होंने कहा कि हिम्मत और धैर्य के साथ कोरोना को परास्त किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details