सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi Road Accident) में बालू से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झोपड़ी पर पलट (Truck overturns on hut) गया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना डुमरा प्रखंड के मधुबन गांव (Madhuban Village) के पास की है.
यह भी पढ़ें -सुपौल से नवादा जा रही मजदूरों से भरी पिकअप मुंगेर में हादसे का शिकार, 2 की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि झोपड़ी पर ट्रक पलटने से दर्जनों लोग उसमें दब गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक पर लदे बालू के नीचे से दबे तीन लोगों के शव को निकाल लिया गया है. जबकि जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाने की कोशिश की जा रही है.
वहीं, घटनास्थल पर प्रशासन की टीम के देर से पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा भी किया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को लोगों ने खदेड़ दिया. वहीं, बाद में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार पहुंचे. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. इस घटना में आठ लोगों गंभीर रूप से घायल हुए, जिनको सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
सदर डीएसपी रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं. जेसीबी के सहारे मलवा हटाने का काम जारी है. वहीं घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने के कारण बचाव और राहत कार्य में थोड़ी दिक्कत आ रही है. लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन के पदाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और मुस्तैदी के साथ वाहन और बालू के नीचे अन्य लोगों के दबे होने की आशंका पर खोज की जा रही है.
यह भी पढ़ें -फारबिसगंज के युवक की यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में मौत