बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में दलित महिला से परेशान होकर न्याय की गुहार लगाने ग्रामीण पहुंचे SP कार्यालय - महिला कर रही फर्जी मुकदमा

सीतामढ़ी में एक दलित महिला से परेशान होकर ग्रामीण न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों के मुताबिक महिला हरिजन थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर ग्रामीणों को जेल भेजवा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

समाहरणालय पहुंचा ग्रामीण
समाहरणालय पहुंचा ग्रामीण

By

Published : Nov 16, 2021, 9:06 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी जिले मेंमंगलवार को सहियारा थाना (Sahiyara Police Station) क्षेत्र के सहियारा गांव केकरा के लोगों ने समाहरणालय स्थित एसपी हर किशोर राय (SP Har Kishore Rai) के कार्यालय में पहुंचकर न्याय की मांग की. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने गांव के दलित महिला द्वारा हरिजन थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भेजने का आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी: प्रेस दिवस के मौके पर DM ने मीडिया कर्मियों को शराब न पीने की दिलवाई शपथ

एसपी कार्यालय पहुंचे विमलेश ने कहा कि गांव की झरिया देवी के द्वारा ग्रामीणों पर हरिजन थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज करवा कर लगातार जेल भेजा जा रहा है. विमलेश ने एसपी से सभी मामले में जांच की मांग की है. सैकड़ों की संख्या में समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि बीते 5 नवंबर को मारपीट के एक मामले में स्थानीय सहियारा थाने में लड्डू पासवान, रीना पासवान और झरिया देवी को नामजद किया गया था.

जिसके बाद झरिया ने हरिजन थाने में बलात्कार का फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया है. ग्रामीणों ने कहा कि थाना अध्यक्ष राकेश रंजन मामले में न्याय का आश्वासन दिया. थाना अध्यक्ष ने कहा है कि मामले की जांच के बाद ही किसी की गिरफ्तारी होगी. ग्रामीणों ने बताया कि झरिया देवी का परिवार लगातार हरिजन थाने में केस करके ग्रामीणों को प्रताड़ित करता रहता है. वहीं मुकदमा दर्ज करने के बाद पैसा मिलने पर वह केस में सुलहनामा लगा लेती है. इसी को लेकर ग्रामीणों ने एसपी से मुलाकात की ताकि सारे मामलों की जांच हो सके.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव का EVM लेकर लौट रही वाहन पलटी, एक सिपाही जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details