सीतामढ़ी: जिले का एकमात्र उद्योग रीगा चीनी मिल का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. मिल के सीएमडी ओमप्रकाश धानुका और महाप्रबंधक शशि गुप्ता का आरोप है कि सरकार की उदासीनता और मजदूर यूनियन नेताओं की साजिश के कारण अब चीनी मिल का संचालन कर पाना बेहद मुश्किल है. उन्होंने बताया कि इस चीनी मिल के बंद हो जाने के कारण 3 जिलों के करीब 40 हजार गन्ना किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना होगा.
चीनी मिल का संचालन करना हुआ मुश्किल
प्रबंधक का आरोप है कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से बार-बार चीनी मिल के संचालन में मदद करने की बात कही जाती है. लेकिन उस पर अमल नहीं हो पा रहा है लिहाजा चीनी मिल और डिस्टलरी को चालू कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है. चीनी मिल के महाप्रबंधक का आरोप है कि आर्थिक विसंगतियों के बावजूद चीनी मिल प्रबंधन ने इस बार के पेराई सत्र में चीनी मिल और डिस्टलरी को चालू करने का निर्णय लिया था. इसके लिए कच्चा माल भी मंगाए गए और चीनी मिल में कार्यरत कर्मियों को काम पर लौटने के लिए सूचित किया गया. लेकिन मजदूर यूनियन के नेताओं ने काम पर आने वाले कर्मियों को डरा धमका कर काम करने से मना कर दिया है. लिहाजा अब बिना कर्मियों के डिस्टलरी और चीनी मिल का संचालन कर पाना बेहद मुश्किल हो गया है.