बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - सीतामढ़ी में कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम

सीतामढ़ी में कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

sitamarhi
कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jul 26, 2020, 8:06 PM IST

सीतामढ़ी:कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रविवार को वेटरन्स इंडिया सीतामढ़ी (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) की ओर से नगरपालिका मध्य विद्यालय के प्रांगण स्थित मेजर चंद्र भूषण द्विवेदी जी के स्मारक स्थल पर माला अर्पण कर कारगिल में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई.

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत
इस आयोजन में शहर की महिला चिकित्सक डॉ. रेनू चटर्जी और डॉ. प्रतिमा आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उसके बाद युवा समाजसेवी और पूर्व सैनिकों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया.

जिला संयोजक पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों के कारण सादे समारोह में इस कार्यक्रम को किया गया है. वैसे प्रत्येक वर्ष जिला में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर संगठन की ओर से बहुत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था.

धूमधाम से मनाया जाता था उत्सव
जिसमें जिले के तमाम युवा समाजसेवी, शिक्षाविद, चिकित्सक सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चे सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, प्रशासनिक पदाधिकारी, मीडिया कर्मी और समस्त जिलावासी समेत सभी जाति धर्म समुदाय के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. इस दौरान धूमधाम से इस विजय दिवस के उत्सव को मनाया जाता था.

कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

क्या कहते है पूर्व वायु सैनिक
पूर्व वायु सैनिक विजेंद्र भूषण ने बताया कि सैनिकों का सम्मान देश का सम्मान होता है. इस तरह के आयोजन से देश की रक्षा-सुरक्षा में तैनात सैनिकों का मनोबल बढ़ता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व वायु सैनिक नरेंद्र सिंह ने किया. वहीं पूर्व वार्ड पार्षद नीरा गुप्ता और शिक्षिका विनीता सिंह ने भारत माता और एक सैनिक के रूप में बच्चे को सुसज्जित कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया.

देशभक्ति के लगाया गया नारा
युवा टीम के विजय पासवान ने कार्यक्रम और स्मारक स्थल को सुसज्जित करने में अहम योगदान निभाया. वहीं अग्नेय कुमार और अवनीश कुमार ने जोश और देशभक्ति का उमंग पैदा करते हुए भारत माता की जय, कारगिल शहीद अमर रहे और गगनभेदी के नारे लगाए.

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि


शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष रामबाबू महतो, उपाध्यक्ष रामेश्वर पूर्वे, उमेश चौधरी, राम इकबाल भगत, रामजन्म चौधरी, वीरेंद्र यादव, रामेश्वर महतो, सूबेदार लक्ष्मी प्रसाद, मो.सद्दाम, रोमियो सर्राफ समेत अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर शहीद की शहादत को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details