बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी के DTO पाए गए कोरोना संक्रमित, परिवहन विभाग सहित पूरा कार्यालय सील - District Transport Officer Corona infected

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चपेट में जिला परिवहन पदाधिकारी भी आ गए हैं. इसके बाद से परिवहन कार्यालय को सील कर दिया गया है. वहीं, डीएम के निर्देश पर परिवहन पदाधिकारी के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है.

Transport office sealed after DTO found corona infected in Sitamarhi
Transport office sealed after DTO found corona infected in Sitamarhi

By

Published : Jul 20, 2020, 5:18 PM IST

सीतामढ़ी:जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद जिला परिवहन कार्यालय सहित समाहरणालय के सभी कर्मियों का कोरोना जांच करवाने का निर्देश दिया गया है.

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर परिवहन पदाधिकारी के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान की जा रही है. वहीं, जिला परिवहन कार्यालय को सील कर दिया गया है. परिवहन कार्यालय की ओर आने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग लगा दिया गया है. साथ ही पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.

रास्तों को किया गया बैरिकेडिंग

सांसद ने डीएम को लिखा पत्र
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सांसद सुनील कुमार पिंटू ने डीएम को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने सभी अनुमंडल अस्पतालों में भी कोरोना टेस्ट करवाने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने डीएम से कहा है कि जिले से उन्हें शिकायत मिल रही है कि कोरोना का टेस्ट प्रॉपर वे में नहीं किया जा रहा है. इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details