बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण - सीतामढ़ी समाचार

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. जिले में चुनाव को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधियों को आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर प्रशिक्षण आयोजन किया गया. इसमें चुनावी व्यय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रावधानों से भी अवगत कराया गया.

training given to officers for assembly elections
अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Sep 11, 2020, 9:58 AM IST

सीतामढ़ी: जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधियों को आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित की गई. इस प्रशिक्षण के क्रम में उन्हें विधानसभा निर्वाचन 2020 के लिए कोविड-19 से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के नई दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया. इसके अतिरिक्त उन्हें राजनीतिक दलों और अभ्यार्थियों के लिए चुनावी व्यय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रावधानों से भी अवगत कराया गया.

प्रत्याशियों के लिए कुल 28 लाख रुपये राशि व्यय
इस प्रशिक्षण में अध्यक्ष और सचिव को बताया गया कि वर्तमान में बिहार विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के लिए व्यय की राशि 28 लाख रुपया है. इसके व्यय करने की विभिन्न तरीकों और लेखा से संधारण की जानकारी दी गई. व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह संयुक्त आयुक्त ने इससे संबंधित महत्वपूर्ण प्रावधानों की प्रति भी दी गई. इस प्रशिक्षण के क्रम में नोडल पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता के माध्यम से आदर्श आचार संहिता से संबंधित सभी प्रकार के प्रावधानों की विस्तार से जानकारियां दी.

अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

M3 मॉडल के बेल निर्मित ईवीएम का प्रयोग
इस दौरान उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम के हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गई. उन्हें बताया गया कि पहली बार जिले में M3 मॉडल के बेल निर्मित ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है, जो सबसे परिष्कृत मशीन है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों को संबोधित करते हुए बताया कि जो भी दिशा-निर्देश आयोग से अब तक प्राप्त हुए हैं, उसकी जानकारी सभी को दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि नामांकन की प्रक्रिया से संबंधित कुछ कार्य ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं. वहीं नामांकन में पूर्व से चली आ रही व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है.

मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था
मतदान प्रक्रिया में भी कोविड-19 के कारण नए दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी. वहीं सभी मतदान कक्ष को पूर्णत: सैनिटाइज किया जाएगा. इसके साथ ही कहा गया कि मतदाता निर्भीक होकर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपना मतदान अवश्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details