सीतामढ़ी: तिरहुत क्षेत्र के आईजी गणेश कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुनने और उनके जल्द निपटारे के लिए जनता दरबार लगाया. दरबार में अपनी-अपनी परेशानियों को लेकर काफी संख्या में लोग पहुंचे. अनेक लंबित मामलों की सुनवाई हुई.
मामले की सुनवाई करते आईजी आईजी ने सीतामढ़ी के एसपी कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लंबित मामलों की सुनवाई की. इस दौरान खराब मौसम के बावजूद फरियादियों की लंबी कतार देखी गई. अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आए फरियादियों ने आईजी से मुलाकात कर अपनी समस्या को बताया, जिसके बाद आईजी ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
एसपी कार्यालय में फरियादी इन मामलों में हुई सुनवाई
इस जनता दरबार में अधिकांश मामले साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा, भूमि विवाद, सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने, पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने, छात्राओं के साथ छेड़छाड़ सहित अन्य मामलों की सुनवाई की गई.
महिलाएं भी पहुंची जनता दरबार अधिकारियों को जल्द निपटारे का आदेश
आईजी गणेश कुमार ने बताया कि काफी दिनों से जो लंबित मामले पड़े हुए थे, उन सभी फरियादियों को बुलाकर मामले की सुनवाई की गई है. संबंधित पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द इसके निपटारे के लिए आदेश दिया गया है.
जनता दरबार लगाकर सुनी गई समस्याएं लोगों को IG से न्याय की उम्मीद
वहीं, जनता दरबार में आए कई फरियादियों ने बताया कि घटना के बाद कांड दर्ज कराए गए, लेकिन स्थानीय पुलिस के स्तर से किसी प्रकार की अब तक कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए न्याय नहीं मिल पाया. हारकर आईजी के जनता दरबार में गुहार लगाने आए हैं. अब उम्मीद है कि जल्द न्याय मिलेगा.