बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान - Bihar Election 2020

सीतामढ़ी में तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए वोटिंग की जा रही है. मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त है. कोविड-19 गाइडलाइन का भी ध्यान रखा जा रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग के बीच मतदान
सोशल डिस्टेंसिंग के बीच मतदान

By

Published : Oct 22, 2020, 11:08 AM IST

सीतामढ़ी:बिहार विधान परिषद के लिए जिले में भारी सुरक्षा के बीच तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान किया रहा है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रो पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होना है.

मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम

मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम
तिरहुत स्नातक निर्वाचन के लिए जिले में 35 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 34462 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. जिसमें 25375 पुरुष, 9083 महिला और 4 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है. वहीं शिक्षक निर्वाचन मतदान के लिए 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 1475 शिक्षक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. जिसमें 1233 पुरुष और 237 महिला मतदाता शामिल है.

सोशल डिस्टेंसिंग के बीच मतदान

'जनप्रतिनिधि बेरोजगारों की बने आवाज'
तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन मतदाता का कहना है कि मतदान की प्रक्रिया के तहत जो जनप्रतिनिधि चुनकर भेजे जाते हैं उनके द्वारा स्नातक बेरोजगारों की हालात में सुधार के लिए आवाज उठाई जाती है लेकिन उस पर अमल नहीं होता है. लिहाजा शिक्षकों के हालात जस की तस बनी हुई हैं.

मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग

मतदान केंद्रों पर कड़े बंदोबस्त
निर्भीक, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए है. महिला और पुरुष पुलिस बल के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स और सैफ के जवानों की तैनाती की गई. वहीं जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर जिले की सीमा को सील किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

सीतामढ़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ध्यान
कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन सभी मतदान केंद्रों पर कराया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम की तैनाती की गई है. जिनके द्वारा सभी मतदाताओं और चुनाव कार्य में लगे कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. मतदाताओं को सैनिटाइज किया जा रहा है. मास्क लगाकर ही मतदाताओं को वोट देने की इजाजत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details