बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: गांव में दो बाघों के घुसने से मचा हड़कंप, भैंस और भेड़ को बनाया अपना शिकार - नेपाल का जंगल

ग्रामीणों के अनुसार दोनों बाघों ने एक भैंस और एक भेड़ को अपना भोजन बनाया है. उनके अनुसार बाघ उसी पंचायत में बांध से सटे झाड़ी में छुपे हुए हैं. दोनों संभवत सीमा पार नेपाल के जंगलों से भटक कर आ गए हैं.

गांव में घुसे बाघ

By

Published : Jul 31, 2019, 10:35 AM IST

सीतामढ़ी:जिले के बथनाहा से परिहार रोड के करबन्ना पंचायत में दो बाघों के घुसने की सूचना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. लोगों ने तुरंत आपदा प्रबंधन विभाग को इसकी जानकारी दी. प्रबंधन ने जिले के अधिकारियों को तुरंत इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

दो जानवरों को बनाया अपना भोजन
ग्रामीणों के अनुसार दोनों बाघों ने एक भैंस और एक भेड़ को अपना भोजन बनाया है. उनके अनुसार बाघ उसी पंचायत में बांध से सटे झाड़ी में छुपे हुए हैं. दोनों संभवत सीमा पार नेपाल के जंगलों से भटक कर आ गए हैं.

गांव के लोगों में दहशत
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना प्रभारी आपदा प्रबंधन को दी. प्रबंधन ने बथनाहा और परिहार बीडीओ, सीओ, एसएचओ को तुरंत इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं, बाघ के गांव में घुसने की खबर से गांव में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details