सीतामढ़ी: सोनबरसा सीतामढ़ी एनएच 77 के फरछहिया एवं दोस्तिया में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. सोमवार को फरछहिया गांव में ई-रिक्शा को दूसरी ई-रिक्शा ने ठोकर मार दी. जिसमें यात्री बुरी तरह जख्मी हो गये. आनन फानन में सोनबरसा पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के बसहिया निवासी जलील रंगरेज के पुत्र इस्लाम रंगरेज के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में तेज रफ्तार कार ने मारी 2 बाइक में टक्कर, शिक्षक दंपति की मौके पर मौत
मोटरसाइकिल और ऑटो की टक्करः दूसरा सड़क हादसा दोस्तिया और परसा मोड़ के बीच हुआ. मोटरसाइकिल ने ऑटो में ठोकर मार दी. हादसे में ऑटो और मोटरसाइकिल पर सवार छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को सोनबरसा पीएचसी पहुंचाया गया. जहां, चिकित्सक ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. एक मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के नरंगा निवासी विनोद राम के 18 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार के रूप में की गई. जबकि दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी. तीन जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, एक जख्मी को सदर हास्पिटल रेफर कर दिया गया.