बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी के बंझौआ गांव में लगी आग, तीन घर जलकर राख - सीतामढ़ी के बंझौआ गांव में आग

बेलसंड के बंझौआ गांव में आग लग गई. इसमें तीन घर जलकर राख हो गए. हादसे में लाखों रुपए के सामान जलने का अनुमान है.

लगी आग
लगी आग

By

Published : Mar 1, 2021, 8:58 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के बंझौआ गांव में सोमवार को आग लगने से 3 घर जलकर राख हो गया. इस हादसे में करीब तीन लाख मूल्य का अनाज, कपड़ा और जेवर जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने के बाद पूर्ण रूप से आग पर काबू पाया जा सका.

ये भी पढ़ें- बेउर जेल में बड़े कैदी छोटे बंदी को करा रहा उठक-बैठक, वीडियो वायरल

घर के सारे सामान जल गए
आग लगने से मोहम्मद सदीक अंसारी, मोहम्मद सिराज उल अंसारी और मोहम्मद जुबेर अंसारी का घर जलकर राख हो गया. साथ में जब तक ग्रामीण पहुंचकर आग पर काबू पाते, तब तक घर में रखा कपड़ा, जेवर और अनाज सब कुछ जलकर खाक हो गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि करीब तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी है.

पीड़ित परिवार को दी जाएगी हरसभंव मदद
अंचलाधिकारी रणधीर कुमार ने बताया कि आग लगने से तीन घर जलने की सूचना मिली है. संबंधित कर्मियों को भेजकर घटना की जांच करा ली गई है. पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से दी जाने वाली सरकारी सहायता देने की प्रक्रिया की जा रही है. आग लगने के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. सरकारी नियमानुसार पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details