बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लूट की योजना बना रहे 3 बदमाश गिरफ्तार, 1 देशी पिस्टल 5 गोली समेत दो लूट की बाइक भी बरामद - sitamarhi news

पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाशों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है. बेला थाना क्षेत्र के सीएसपी संचालक से लूट कांड मामले में गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

sitamarhi
लूट की योजना बना रहे तीन शातिर गिरफ्तार

By

Published : Dec 16, 2019, 10:07 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के बेला थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन शातिर अपराधियों को धर दबोचा है. उनके पास से एक देशी पिस्टल, पांच गोली, 4 मोबाइल और दो लूट की बाइक बरामद की गई है. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एसपी अनिल कुमार सभी सीमावर्ती थानों में एक विशेष टीम का गठन कर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मुहिम चला रहे हैं. इसी कड़ी में बीती रात बेला थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर पांच संदिग्ध युवकों को देखा गया है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की.

लूट की योजना बना रहे 3 शातिर गिरफ्तार

गिरफ्तार युवकों का है आपराधिक रिकॉर्ड
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाशों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है. बेला थाना क्षेत्र के सीएसपी संचालक से लूट कांड मामले में गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बाकी दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details