सीतामढ़ी: जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बेला थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव (Blast In Majhaulia Village Sitamarhi) में बम धमाके की घटना हुई है. इस धमाके के कारण गांव के 3 बच्चे (Child Injured Due To Bomb Blast ) बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मानें तो डकैतों के द्वारा बम को छुपाकर कचरे में रखा गया था.
यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी में भयंकर विस्फोट, धर्मकांटा से उठी चिंगारी सिलेंडर लदे ट्रक तक पहुंची, धमाकों से दहला इलाका
मामले की पुष्टि करते हुए बेला थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि, बीते 1 दिसंबर की रात वेदानंद शाह के घर में डकैती हुई थी.आशंका जताई जा रही है कि, भागने के दौरान डकैतों ने यहां बम छोड़ दिया होगा, जो कचरे में था. थानाध्यक्ष ने बताया कि, घायल बच्चियों की पहचान रेहाना खातून, चुनचुन खातून और चांदनी खातून के रूप में की गई है. मामले की छानबीन चल रही है. छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- भागलपुर में बम ब्लास्ट, एक बच्चे की मौत.. दो जिंदा टिफिन बम बरामद