बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी : भगवान शिव की बारात देखने आए हजारों की संख्या में भक्त - सीतामढ़ी में महाशिवरात्रि

सीतामढ़ी में महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शंकर की शोभायात्रा निकाली गई. जहां हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने भगवान शंकर की बारात में शामिल हुए.

शिवभक्त
शिवभक्त

By

Published : Feb 21, 2020, 8:07 PM IST

सीतामढ़ी: देशभर में शिवरात्रि मनाया जा रहा है. सीतामढ़ी में इसकी धूम मची है. हजारों की संख्या में शिव भक्त मंदिरों में जाकर भगवान शंकर की पूजा कर रहे हैं. वहीं, इस मौके पर भगवान शंकर की निकली बारात को देखने के लिए भी हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती जा रही है.

भगवान शंकर के रूप में कलाकार

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शिव बारात निकाली गई. जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. शिव बारात के साथ झांकी भी निकाली गई और घुड़सवारी भी की गई, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई. हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई. वहीं, यातायात बहाल रखने के लिए नियम के अनुसार पुलिस बल की नियुक्ति की गई.

पेश है रिपोर्ट

अलग-अलग रूप में दिखें भगवान
स्थानीय लोगों का कहना है कि शिव बारात को देखने के लिए वे काफी दूर से आए हैं. उन्होंने कहा कि शिव बारात में भगवान शंकर सहित अलग-अलग रूप धारण किए हैं. उन्होंने कहा कि कलाकार भगवान शंकर के रूप में देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details