बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में ग्रामीणों ने चोरी के सामान के साथ चोर को पकड़ा, बंधक बनाकर की पिटाई - सामान के साथ चोर को पकड़ा

सीतामढ़ी में चोरी के सामान के साथ ग्रामीणों ने चोर को पकड़ लिया. जिसके बाद बंधक बनाकर ग्रामीणों ने उसकी पिटाई (Thieves Held Hostage And Beaten Up) कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पुलिस को भी बंधक बना लिया. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी में चोरी
सीतामढ़ी में चोरी

By

Published : May 1, 2022, 10:52 AM IST

Updated : May 1, 2022, 1:19 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में चोरी (Theft In Sitamarhi) की घटनाएं इन दिनों बढ़ गई है. चोर शातिराना तरीके से घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. इसी कड़ी में पुनौरा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और लाखों का सामान चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने घर में रखे सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. भागने के क्रम में ग्रामीणों ने चोरी के सामान के साथ चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान चोर को पकड़ने आये पुलिस को भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया पुलिस के सघन छापेमारी अभियान में 8 अपराधी गिरफ्तार, लूट के 50 मोबाइल बरामद

लाखों के सामान चोरी:जानकारी के मुताबिक बीती रात पुनौरा थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार गांव में एक चोर ने राम इकबाल राय के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों रुपए का सामान चोरी हो गया. इसके साथ में बेशकीमती सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह 4 बजे ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी.

बंधक बनाकर चोर की पिटाई: चोरी की घटना को लेकर राम इकबाल के भतीजे और गृह रक्षक संघ के अध्यक्ष उमेश राय ने कहा कि चोर को बंधक बनाया गया और इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. जब थाना मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया और पुलिस को भी बंधक बना लिया. हालांकि, अध्यक्ष उमेश राय के पहल पर बाद में पुलिस को बंधक से मुक्त कराया गया और चोर को भी पुलिस के हवाले कर दिया गया.

चोर के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: गिरफ्तार चोर की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार गांव निवासी शंकर राय के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई. मामले को लेकर दारोगा रामजी राय ने कहा कि चोरी की सामान के साथ चोर को गिरफ्तार किया गया है. चोर के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दरोगा ने कहा कि चोरी की घटना को लेकर चोर से भी पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो चोर गिरफ्तार, 3 फरवरी को हुई थी चोरी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 1, 2022, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details