सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में चोरी (Theft In Sitamarhi) की घटनाएं इन दिनों बढ़ गई है. चोर शातिराना तरीके से घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. इसी कड़ी में पुनौरा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और लाखों का सामान चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने घर में रखे सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. भागने के क्रम में ग्रामीणों ने चोरी के सामान के साथ चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान चोर को पकड़ने आये पुलिस को भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया पुलिस के सघन छापेमारी अभियान में 8 अपराधी गिरफ्तार, लूट के 50 मोबाइल बरामद
लाखों के सामान चोरी:जानकारी के मुताबिक बीती रात पुनौरा थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार गांव में एक चोर ने राम इकबाल राय के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों रुपए का सामान चोरी हो गया. इसके साथ में बेशकीमती सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह 4 बजे ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी.