सीतामढ़ी : बिहार में अपराध चरम पर है. चोरी, लूट, हत्या जैसे वारदातों के साथ अपराधी अपहरण की घटना को अंजाम देने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है सीतामढ़ी जिले sitamarhi crime news) में. यहां पर एक लड़की का अपहरण (kidnapping in sitamarhi) कर लिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें - सिवान में 2 बच्चों को किडनैप करने की कोशिश, विरोध करने पर दुकानदार को मारी गोली
वारदात को सोमवार को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि रीगा थाना क्षेत्र (Riga Police Station Sitamarhi) के एक पूर्व सरपंच के घर अहले सुबह चोरी (theft in sitamarhi) हुई. दोपहर में उसकी बेटी कोचिंग पढ़ने गयी थी तो उसका अपहरण कर लिया गया. पूर्व सरपंच ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें -OMG! लाखों के कर्ज में डूबा तो खुद के अपहरण की साजिश रच डाली.. ऐसे हुआ भांडाफोड़