बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ETV भारत से बोले तेजस्वी- तीनों चरण में हमारी जीत तय, जनता की बनेगी सरकार - bihar poll

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि नीतीश सरकार के शासनकाल में पलायन, बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है. इस बार जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

By

Published : Oct 27, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 8:03 PM IST

सीतामढ़ी:शिवहर और सीतामढ़ी जिले के 4 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेता चुनावी सभा को संबोधित करने में जुटे हुए हैं. मंगलवार को राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी जिले के बेलसंड, रुनीसैदपुर, सीतामढ़ी और शिवहर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

तेजस्वी के जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

'महागठबंधन की सभी सीटों पर जीत तय'
ईटीवी भारत से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 71 सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है, जिसमें महागठबंधन की सभी सीटों पर जीत तय है. उन्होंने बताया कि इस चुनाव का परिणाम महागठबंधन के पक्ष में आएगा. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और यह सरकार जनता की सरकार होगी.

सीतामढ़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि नीतीश सरकार के शासनकाल में पलायन, बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है. इस बार जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बिना पैसे का मृत्यु प्रमाण पत्र भी आम जनता को नहीं मिलता है. उन्होंने बताया कि इस बार जनता महागठबंधन को पूर्ण बहुमत दे रही है और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है.

तेजस्वी यादव की रैली

'अब तीर का भी युग नहीं'
तेजस्वी यादव ने बताया कि मैं अकेला प्रतिदिन 12 से 14 चुनावी सभा एक हेलीकॉप्टर के जरिए कर रहा हूं. लेकिन मेरी लोकप्रियता और मतदाताओं के रुझान को देखकर एनडीए खेमे में खलबली मची हुई है. एनडीए के नेता मेरे एक हेलीकॉप्टर के पीछे-पीछे 30 हेलीकॉप्टर उड़ा रहे हैं. इसके बावजूद एनडीए के नेताओं को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है. तेजस्वी यादव ने बताया कि नितीश कुमार कहते हैं कि लालटेन का युग नहीं है. तो मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि अब तीर का भी जुग नहीं है. अब मिसाइल का युग आ गया है.

Last Updated : Oct 27, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details