सीतामढ़ी:कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. पहले चरण में जहां मतदान का प्रतिशत 53 से ज्यादा रहा तो वहीं दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब नेताओं ने प्रचार में पूरा दमखम लगा दिया है. इसी कड़ी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रीगा विधानसभा क्षेत्र के चीनी मिल प्रांगण में शनिवार को चुनावी रैली को संबोधित किया.
रीगा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव नहीं बेरोजगारी का आंदोलन है और इस चुनाव में मेरा चुनावी मुद्दा कमाई, पढ़ाई और दवाई है. नीतीश कुमार के शासनकाल में पढ़ाई और स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद खराब हो गई. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो सबसे पहले मैं राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार करूंगा. इसके साथ ही उन्होंने 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने, वृद्धा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी करने और आशा और जीविका के मानदेय में बढ़ोतरी करने की घोषणा की.
तेजस्वी यादव ने जनता ने किए ये वादे:-
- अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है तो बंद पड़े रीगा चीनी मिल को चालू कराने का काम किया जाएगा.
- 3 जिलों के करीब 40,000 गन्ना किसानों के बकाए राशि का भुगतान होगा
- चीनी मिल के बंद हो जाने के कारण बेरोजगार हुए 1200 श्रमिकों को रोजगार भी मुहैया कराई जाएगी.