बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: नदी में नहाने के दौरान लापता हुआ 17 साल का रियाज, तलाश जारी - Police and district administration doing camp

मोहम्मद रियाज अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. इसी दौरान वो डूब गया. स्थानीय गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से घंटों नदी में उसकी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला.

नदी में नहाने के दौरान लापता हुआ किशोर

By

Published : Sep 10, 2019, 3:11 PM IST

सीतामढ़ी:जिले के बेलसंड थाना के चंदौली गांव में नहाने के दौरान एक युवक लापता हो गया. बताया जाता है कि 17 वर्षीय मोहम्मद रियाज अपने चार दोस्तों के साथ बागमती नदी में नहाने गया था. इसी दौरान वो डूब गया. रियाज का अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है.

नदी में नहाने के दौरान लापता हुआ किशोर

रियाज के अन्य 3 साथी अपनी जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे. सभी ने इस घटना की सूचना रियाज के परिजनों को दी. स्थानीय गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से घंटों नदी में उसकी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. स्थानीय प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दे दी है.

पुलिस कर रही कैंप

जिला प्रशासन कर रहा कैंप
इस घटना के बाद से मोहम्मद रियाज के परिवार और चंदौली गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस प्रशासन और स्थानीय जिला प्रशासन के पदाधिकारी चंदौली घाट के समीप कैंप कर रहे हैं. बता दें कि मोहम्मद रियाज अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. उसके पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details