सीतामढ़ीःशहर में रेड लाइट एरिया में छापेमारी के दौरान मची अफरा-तफरी में एक किशोर की तालाब में गिरने से मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर घंटों बवाल किया. प्रदर्शनकारियों को शांत कराने में जिले के पूरे प्रशासनीक अमले को मौके पर पहुंचना पड़ा. प्रशासन के काफी मशक्कत करने के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी माने.
पुलिस पर गंभीर आरोप
दरअसल, इंडियन ट्रस्ट नामक एनजीओ के निशानदेही पर पुलिस छापेमारी करने गई थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस धंधे वाली जगह पर छापेमारी करने के साथ-साथ वहां के आस-पास के घरों में भी दबिश दे दी. जिससे वहां हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी क्रम में 17 वर्षीय एक किशोर तालाब में गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गई.