सीतामढ़ी:जिले में शिक्षा विभाग से नाराज शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. रविवार को शिक्षक संजीव कुमार के आत्महत्या के प्रयास के बाद सोमवार को बिहार शिक्षक प्रारंभिक संघ के शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी. साथ ही शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान की मांग की.
'भ्रष्टाचार मुक्त हो जिला शिक्षा कार्यालय'
इस मौके पर शिक्षक नवीन सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है. इसी कारण से शिक्षक संजीव कुमार और रश्मि प्रिया का वेतन नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर संघ ने और दोनों शिक्षकों ने भी कई बार जिले के वरीय पदाधिकारियों को इस से अवगत कराया. इसके बावजूद भी उनके वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है.
'संघ ने शीघ्र वेतन देने की मांग की'
बिहार नगर प्रारंभिक संघ के नेता संजीव कुमार सिंह ने जल्द से जल्द शिक्षक संजीव कुमार और रश्मि प्रिया के वेतन भुगतान की मांग की. वहीं, संजीव ने कहा जब तक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में कार्यरत दलालों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक शिक्षक संघ आंदोलन जारी रखेगा. साथ ही संघ ने संजीव कुमार के मामले को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को अवगत करा दिया है. संघ की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी पर भी कार्रवाई की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: 5 सालों से शिक्षक को नहीं मिल रही थी सैलरी, आत्महत्या करने का किया प्रयास
शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
बता दें कि जिले के विभिन्न हिस्सों से आए शिक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी कर प्रशासन, शिक्षा विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके अलावे शिक्षकों ने शिक्षक संजीव कुमार और रश्मि प्रिया के बकाया वेतन भुगतान की मांग की.