सीतामढ़ी: जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के देकुली धाम के पास मोहारी बांध पर तीन हथियारबंद अपराधियों ने स्कूटी सवार शिक्षिका को गोली मार दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल शिक्षिका को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सीतामढ़ी में शिक्षिका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - एसडीपीओ राकेश कुमार
पिपराही थाना क्षेत्र में शिक्षिका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की सूचना दी.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मृतक पल्लवी कुमारी बेलाही दुल्लह मध्य विद्यालय में प्रखंड शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. वह स्कूटी से स्कूल जा रही थी. तभी अचानक देकुली के मोहारी बांध के पास बाइक सवार अपराधियों ने उन्हे गोली मार दी. घायल शिक्षिका पल्लवी कुमारी को सरोजा सीताराम अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया
मृतका सीतामढ़ी के पोखर भिंडा गांव की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच में जुट गई. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की ओर से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है. लेकिन अभी तक घटना के सही कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने पल्लवी कुमारी को पेट में गोली मारी है. जिस वजह से उन्होंने हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. वहीं, इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.