सीतामढ़ी:बच्चे को पीटनेके मामले में परिजनों ने पुलिस को आवेदन दिया है. दरअसल मामला गुरुवार को प्रकाश में आया, जब बच्चा हॉस्टल से फरार हो गया. अबप्राथमिकी की जानकारी मिलते ही हॉस्टल संचालक राजीव रंजन हॉस्टल छोड़कर फरार हो गया है. वहीं आरोपी शिक्षक भी फरार बताया जा रहा है. मामले को लेकर पूछे जाने पर नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों की तलाश जारी है.
पढ़ें-Bihar Crime: सहरसा में टीचर की पिटाई से मासूम छात्र की मौत, स्कूल संचालक फरार
सड़क पर भटकता मिला था बच्चा: जिले में स्कूल के शिक्षक के द्वारा एक छात्र की जमकर पिटाई की गई. शिक्षक की पिटाई से बचने के लिए छात्र हॉस्टल से फरार हो गया. इसके बाद स्कूल संचालक ने छात्र के परिजनों को बच्चे की भागने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद परिजन छात्र की तलाश में जुट गए. शुक्रवार को छात्र एनएच 77 पर परिजनों को भटकता मिला. छात्र ने परिजनों को अपने साथ हुई घटना की आपबीती सुनाई.
सीतामढ़ी में शिक्षक ने छात्र को बुरी तरह से पीटा:मामला शहर के बरियारपुर स्थित एक निजी आवासीय स्कूल का है, जहां एक शिक्षक ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की जमकर पिटाई कर दी. बच्चे ने बताया कि मास्टर साहब गुस्से में थे और उसकी पिटाई कर दी. इसलिए वह भाग गया था. जख्मी हालत में बच्चे को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अपना थाना क्षेत्र के पंथपाकर गांव निवासी संजय सिंह ने बेटे की पिटाई को लेकर नगर थाने में आवेदन दिया और शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में संचालक राजीव रंजन समेत कई को आरोपित किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
"हम हॉस्टल गए तो मेरा बच्चा नहीं था. टीचर बोले कि हॉस्टल से भाग गया है. कल शाम से ढूंढ रहे थे. आज सुबह मिला. क्या मामला है पता नहीं चल सका है."- बच्चे के पिता
"खाना खा कर लौटे तो सर ने पीटा शुरू कर दिया. मुझे क्यों पीटे कारण नहीं पता है. हॉस्टल से हम मार के डर से भाग गए थे."- पीड़ित बच्चा
"पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है. एक शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य फरार हैं."-अरुण कुमार,नगर थाना अध्यक्ष