सीतामढ़ीः जिले में कोरोना के संदिग्ध मरीजों का मिलना लगातार जारी है. अब तक जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना के तीन संदिग्ध मरीज पाए गए हैं. लेकिन जांच के बाद अब तक किसी को पॉजिटिव नहीं पाया गया है. इसी बीच बेलसंड थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध मरीज सामने आया है. जो पीजी का छात्र है और मुजफ्फरपुर में रहकर पढ़ाई करता है.
कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने से गांव में दहशत
बताया जाता है कि 1 मार्च को युवक अपने एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गया था. 4 मार्च को वो वापस घर लौटा. इसके बाद से वो उस सभी लक्षण से पीड़ित है. जो लक्षण कोरोना वायरस के मरीजों के अंदर पाए जाते हैं. इसके बाद से परिजन खासे चिंतित हैं. वहीं, पीड़ित को इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया है. लेकिन वहां चिकित्सकों की ओर से उसका डेंगू जांच कर उसे वापस घर भेज दिया गया है. जिसके बाद से युवक की तबीयत लगातार बिगड़ती गई.