बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: सुखचैन देवी के सपनों को मिला पंख, डीएम के निर्देश पर मिलेगा मुद्रा लोन - सीतामढ़ी समाचार

सुखचैन देवी के साहस को देखते हुए डीएम ने ब्यूटी पार्लर के लिए लोन पास करने का निर्देश दिया है. साथ ही लोन की लिमिट भी भविष्य में बढ़ाने का आश्वासन दिया है.

Sitamarhi
Sitamarhi

By

Published : Jun 6, 2020, 7:39 PM IST

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की विशेष पहल पर बाजपट्टी प्रखंड की सुखचैन देवी की कार्य दक्षता में वृद्धि और उन्हें वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सुखचैन देवी ने जिला उद्योग केंद्र में आकर 50,000 रुपये मुद्रा लोन के लिए आवेदन दिया. जिसपर त्वरित करवाई करते हुए, उसे बैंक ऑफ बड़ोदा में भेज दिया गया है. दो-तीन दिन के अंदर लोन की रकम उनकी खाते में भेज दी जाएगी. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर लोन की लिमिट भी बढ़ाई जाएगी.

सुखचैन देवी बहुत ही गरीब है लेकिन साहसी महिला हैं. जिन्होंने अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए अपने गांव मे स्वयं ही लोगो की बाल-दाढ़ी बनाकर अपना रोजगार का रास्ता बनाया और यह साबित किया कि महिला अगर ठान ले तो कोई भी कार्य कर सकती है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा को जैसे ही सुखचैन देवी के संबध में पता चला तो उन्होंने उनके जज्बे की सराहना करते हुए लीड बैंक मैनेजर और अन्य अधिकारियों को उनके गांव मेें भेजा. अब सुखचैन देवी का अपना पार्लर होगा, उनकी कार्य दक्षता को बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा.

सुखचैन की वजह से मिली बड़ी राहत
अब उस गांव की बहू-बेटियों को शहर के ब्यूटी पार्लर में नहीं जाना पड़ेगा. शादी में दुल्हन को सजाने के लिए शहर में लाना नहीं पड़ेगा, क्योंकि अब यह सब कार्य सुखचैन देवी स्वयं करेंगी. डीएम ने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, सीतामढ़ी एवम लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया है कि सुखचैन देवी को हर संभव सहायता प्रदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details