सीतामढ़ी:जिले के गन्ना किसानों की आमदनी को बढ़ाने और मिल की रिकवरी को बेहतर करने के लिए रीगा शुगर मिल प्रबंधन की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए किसानों के साथ मिल से जुड़े ठेकेदारों को गन्ने की नई प्रभेद और उसके रख रखाव के साथ ज्यादा उत्पादन लेने की तकनीक के संबंध में जानकारी दी जा रही है.
इससे किसान पुराने प्रभेदों को छोड़कर नए प्रभेदों को लगाकर अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकेंगे. बता दें कि अब तक जिले के किसान पुराने प्रभेद जैसे 110, 150, 2061 लगाकर खेती करते आ रहे थे. इस प्रभेद को लगाकर उन्हें ज्यादा आमदनी नहीं हो पाती थी. वहीं, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में गन्ने की फसल ज्यादा बर्बाद हो जाती थी. इसी सब कारण से किसानों को वैसे प्रभेद लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, जो प्रभेद जलजमाव वाले क्षेत्र में भी अच्छी उपज देकर किसानों की आर्थिक आमदनी को बढ़ाने में मददगार साबित हो. वैसे किसानों के विवो 91, सीओएल के 94184, 9530, 118 और 238 जैसे नए प्रभेद लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.