बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत से धान की पर्ची पर अवैध रूप से नेपाल भेजी जा रही थी चीनी, 2 कंटेनर जब्त - etv bharat news

सीतामढ़ी में सोनबरसा इंडो-नेपाल जिला सर्लाही मंलगवा पुलिस ने दो कंटेनर में धान बताकर नेपाल ले जायी जा रही चीनी बरामद (Two Containers of Sugar Seized) किया है. बरामद की गयी चीनी की कीमत 6 लाख नेपाली रुपये बतायी जा रही है. इसके साथ ही दोनों चालकों को हिरासत में लेकर आवश्यक करवाई हेतु जिला प्रहरी कार्यालय में भेज दिया.

Sugar sent illegally from India to Nepal seized
भारत से धान की पर्ची पर अवैध रूप से नेपाल भेजी जा रही थी चीनी

By

Published : Apr 11, 2022, 11:00 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में सोनबरसा इंडो-नेपाल जिला सर्लाही मंलगवा पुलिस ने दो कंटेनर (Two Containers of Sugar Seized) को पकड़ा है. कंटेनर में धान के नाम पर अवैध रूप से 6 लाख नेपाली रुपये की चीनीबरामद (Sugar Worth 6 Lakh Nepalese Rupees Recovered) करते हुए कंटेनर को जब्त कर लिया. जिला प्रहरी कार्यालय और सशस्त्र सीमा प्रहरी की संयुक्त टोली ने सर्लाही भंसार कार्यालय मलंगवा के चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पटना से आ रहे UP65 JI 7604 और UP67 AT 3972 नंबर के दो कंटेनरों को जब्त किया और दोनों चालकों को हिरासत में लेकर आवश्यक करवाई हेतु जिला प्रहरी कार्यालय में भेज दिया.

ये भी पढ़ें- वाटर कैन में हो रही थी तस्करी.. पुलिस ने 6 लाख की स्प्रिट समेत 2 तस्करों को दबोचा

धान की पर्ची पर नेपाल भेजी जा रही थी चीनी: भंसार कार्यालय प्रमुख मुरारी प्रसाद काफ्ले ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गाड़ी में धान के बिल पर चीनी लाया जा रहा है. धान पर लगने वाला शुल्क नामात्र है. चीनी का भंसार शुल्क ज्यादा है. परंतु इस सीमा से इसकी इजाजत नहीं हैं. इसके साथ ही सोनबरसा कस्टम में भी यह इजाजत नहीं हैं. सीमा पर तैनात एसएसबी और कस्टम विभाग की मिलीभगत है. उक्त दोनों गाड़ी से 100-100बोरा चीनी व 10-10 टन धान बरामद हुआ है. गाड़ी व सामान को जब्त कर जांच की जा रही हैं. इस प्रकार के अवैध कार्यों में संलग्न भंसार एजेंटों को डिटेल खंगाली जा रही है. संलग्न एजेंट की अनुज्ञप्ति रद्द की जाएगी.

धान का लिया गया सीमा शुल्क:सोनबरसा SSB के कम्पनी प्रभारी सहायक सेना नायक भरत कुमार ने बताया कि इसकी सूचना मिली है, लेकिन उन्होंने इस मामले से खुद को अनभिज्ञ बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया की उक्त चौकी पर रमनगरा कैम्प के जवानों की भी ड्यूटी रहती है. वहीं, सोनबरसा कस्टम सुपरिटेंडेंट आलोक कुमार ने बताया कि हमें धान के कागजात मिले थे. जिस पर सीमा शुल्क लगाया गया है.

एसएसबी के रहते हो रही है तस्करी: बता दें कि सोनबरसा हनुमान चौक पर एसएसबी जवान और कस्टम के जांच अधिकारी मुस्तैद रहते हैं. इसके बावजूद सीमा पर अवैध तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. एसएसबी की 51वीं बटालियन तैनात होने के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में धान के कंटेनर चीनी का मिलना नेपाल के साथ ही साथ भारत की सुरक्षा एजेंसी पर भी सवाल खड़ा करता है. नाम न छापने के शर्त पर कस्टम में काम करने वाले व्यक्ति ने बताया कि लगभग 100 गाड़ी का काम अवैध रूप से हो चुका है.

ये भी पढ़ें- सहरसा में दूध की आड़ में हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details