बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बैंक परिसर में छात्रों की लगी भीड़, सोशल डिस्टेंसिग की उड़ी धज्जियां - students violated social distancing

सीतामढ़ी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में छात्रों की भीड़ देखी गई. इनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाई गई है. जिला प्रशासन मूकदर्शक बनी रही. अब तक कुल कोरोना संक्रमण की संख्या 1600 पहुंची है.

sitamarhi
सोशल डिस्टेंसिग की उड़ी धज्जियां

By

Published : Aug 12, 2020, 8:53 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के चेन के तोड़ने के लिए सीतमढ़ी में 16 अगस्त तक लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के बीच प्रशासन ने कोरोना से बचने के लिए मास्क अभियान चला रखा है. फिर भी लोग अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसका नजारा जिला मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में बुधवार को छात्रों की भीड़ देखी को मिली है. इस दौरान खुलेआम सोशल डिस्टेंसिग का धज्जियां उड़ाई जा रही है.

छात्रों की भीड़

बता दें कि राजकीयकृत श्री लक्ष्मी उच्च विद्यालय सीतामढ़ी में इंटरमीडिएट का नामांकन चल रहा है. बुधवार को नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. इसके लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा नामांकन कराने के लिए चालान बनवाना अनिवार्य किया गया है. जिसको लेकर छात्र- छात्रा काफी संख्या में चालान बनवाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा परिसर में देखे गए. छात्रों की अधिक संख्या होने के कारण कतार बैंक परिसर से बाहर मुख्य सड़क तक लगी हुई थी.

सोशल डिस्टेंसिग की उड़ी धज्जियां

प्रशासन मूकदर्शक

छात्रों का कहना है कि बैंक प्रबंधन और पुलिस की ओर से बैंक परिसर में सोशल डिस्टेंस अनुपालन कराने के लिए किसी पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं की गई है. लिहाजा अंतिम तिथि होने के कारण सैकड़ों छात्र चालान बनाने के लिए जुटे हुए हैं. जिनके द्वारा खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं. छात्र अंकित झा ने बताया कि नामांकन हो या नहीं, लेकिन जान जोखिम में डालकर चालान बनवाना कहीं से उचित नहीं है.

सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन

कोरोना का खतरा

वही इस मामले में बैंक कर्मी सुधीर कुमार ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में सुरक्षा के लिए एक होमगार्ड का जवान तैनात है जो बैंक में मौजूद है. छात्रों की भीड़ होने के कारण कोरोना संक्रमण होने का खतरा बढ़ गया है. इसलिए जल्द से जल्द कार्य निष्पादित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details