बिहार

bihar

सीतामढ़ी में DM कार्यालय के सामने धरने पर बैठे सैकड़ों छात्र, पुलिस-प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

By

Published : Apr 17, 2022, 10:28 PM IST

सीतामढ़ी में अंबेडकर कल्याण छात्रावास के सैकड़ों छात्र रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन (Students Protest Against Police and Administration in Sitamarhi) किया. छात्रों ने पुलिस-प्रशासन पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने से रोकने का आरोप लगाया.

Student Protest at DM office in Sitamarhi
सीतामढ़ी में डीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे छात्र

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में रविवार की देर शाम अंबेडकर कल्याण छात्रावास के सैकड़ों छात्र समाहरणालय पहुंचे. जहां वे जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने (Student Protest at DM office in Sitamarhi) पर बैठ गए और जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने जिला पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाये. इस दौरान छात्रों ने पुलिस-प्रशासन पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती (Babasaheb Bhim Rao Ambedkar birth anniversary) मनाने से रोकने का आरोप लगाया. इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मानने के लिए तैयार नहीं हुए.

ये भी पढ़ें- TET शिक्षकों का एक दिवसीय धरना, सरकार पर लगाया सौतेला व्यवहार का आरोप

पुलिस-प्रशासन ने बाबा साहब की जयंती मनाने से रोका: छात्रों का आरोप है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रीवास सीतामढ़ी में पुलिस-प्रशासन के द्वारा बाबा साहब की जयंती मनाने से बलपूर्वक रोका गया. छात्रावास में रात के एक बजे भारी संख्या में पुलिस पहुंची और जयंती के लिए लगे पंडाल, साउंड, लाइट और अन्य सामग्री को ट्रैक्टर पर लादकर थाने उठा ले गई. इसके विरोध में वे आक्रोशित होकर समाहरणालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. छात्रों का आरोप है कि प्रशासन जानबूझकर उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहा है.

एसडीपीओ के आश्वासन पर धरना समाप्त:घटना की जानकारी मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय, अंचलाधिकारी डुमरा चंद्र प्रकाश, एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल समाहरणालय पहुंचकर छात्रों को समझाने में जुट गए. पुलिस और प्रशासन के द्वारा छात्रों के समझाने का भरपुर प्रयास किया गया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय के आश्वासन के बाद छात्र धरने उठे. वहीं, एसडीपीओ सदर ने कहा कि छात्रों को कहा गया है कि वे जाकर पढ़ाई करें उनकी जो भी समस्या होगी उसका समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-रसोईया संघ ने कलेक्ट्रेट परिसर में दिया धरना, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी घोषित करने की मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details