सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में रविवार की देर शाम अंबेडकर कल्याण छात्रावास के सैकड़ों छात्र समाहरणालय पहुंचे. जहां वे जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने (Student Protest at DM office in Sitamarhi) पर बैठ गए और जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने जिला पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाये. इस दौरान छात्रों ने पुलिस-प्रशासन पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती (Babasaheb Bhim Rao Ambedkar birth anniversary) मनाने से रोकने का आरोप लगाया. इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मानने के लिए तैयार नहीं हुए.
ये भी पढ़ें- TET शिक्षकों का एक दिवसीय धरना, सरकार पर लगाया सौतेला व्यवहार का आरोप
पुलिस-प्रशासन ने बाबा साहब की जयंती मनाने से रोका: छात्रों का आरोप है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रीवास सीतामढ़ी में पुलिस-प्रशासन के द्वारा बाबा साहब की जयंती मनाने से बलपूर्वक रोका गया. छात्रावास में रात के एक बजे भारी संख्या में पुलिस पहुंची और जयंती के लिए लगे पंडाल, साउंड, लाइट और अन्य सामग्री को ट्रैक्टर पर लादकर थाने उठा ले गई. इसके विरोध में वे आक्रोशित होकर समाहरणालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. छात्रों का आरोप है कि प्रशासन जानबूझकर उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहा है.