सीतामढ़ी:जिले के बेलसंड प्रखंड कार्यालय में विगत 20 दिनों से आवश्यक प्रमाण पत्र के लिए करीब 6 हजार से अधिक की आबादी कार्यालय का चक्कर काट रही हैं. सौली, रुपौलि, सिरसिया के लोग प्रमाण पत्र न मिलने से काफी परेशान है. प्रमाण पत्र न मिलने के कारण आंगनबाड़ी केन्द्र में आवेदन करने वाले अभ्यार्थी और छात्र-छात्रा नामांकन नहीं करा पा रहे हैं. इस वजह से लोगों में काफी रोष है.
खतरे मेंभविष्य
स्थानीय लोगों का कहना है कि 15 जुलाई से पूर्व प्रखंड कार्यालय में ऑनलाइन जाति, आवासीय, आय सहित अन्य प्रमाण पत्र निर्गत किए जाते थे. लेकिन 15 जुलाई के बाद कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में जो बदलाव किए गए उसमें इस पंचायत के थाना का नाम ही अपलोड नहीं किया गया. नतीजा यह हुआ कि इस थाने के लोगों का किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. इस समस्या के कारण कई छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है और इस प्रमाण पत्र के कारण उनके नामांकन प्रक्रिया में भी काफी समस्या हो रही है.