सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ीजिले में इन दिनों लगातार अपराधियों का खौफ बढ़ता जा रहा है. अपराधियों के द्वारा लगातार शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. सीतामढ़ी में हत्या (Murder in Sitamarhi) की वारदात से हड़कंप मच गया. अपराधियों ने रविवार की शाम 10वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या (Student Murdered in Sitamarhi) कर दी.
ये भी पढ़ें-नसबंदी ऑपरेशन के दौरान बेहोशी का अधिक डोज देने से महिला की मौत, अस्पताल के सभी कर्मचारी फरार
स्थानीय लोगों ने बताया कि 17 वर्षीय राहुल मेहसौल ओपी क्षेत्र के लक्ष्मी नगर निवासी महेश चौधरी का पुत्र था. परिजनों ने बताया कि राहुल रविवार की शाम 4 बजे घर से निकला था और शाम 6 बजे सदर अस्पताल से उसकी मौत की खबर आई. वहीं, परिजनों का कहना है कि राहुल या उनसे किसी का किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं है.