बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में 10वीं के छात्र को चाकू से गोदा, इलाज के दौरान तोड़ा दम - etv news

सीतामढ़ी में अपराधियों ने 10वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या (Student Murdered in Sitamarhi) कर दी. छात्र ने अस्तपताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सीतामढ़ी में हत्या
सीतामढ़ी में हत्या

By

Published : Nov 28, 2021, 11:03 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ीजिले में इन दिनों लगातार अपराधियों का खौफ बढ़ता जा रहा है. अपराधियों के द्वारा लगातार शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. सीतामढ़ी में हत्या (Murder in Sitamarhi) की वारदात से हड़कंप मच गया. अपराधियों ने रविवार की शाम 10वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या (Student Murdered in Sitamarhi) कर दी.

ये भी पढ़ें-नसबंदी ऑपरेशन के दौरान बेहोशी का अधिक डोज देने से महिला की मौत, अस्पताल के सभी कर्मचारी फरार

स्थानीय लोगों ने बताया कि 17 वर्षीय राहुल मेहसौल ओपी क्षेत्र के लक्ष्मी नगर निवासी महेश चौधरी का पुत्र था. परिजनों ने बताया कि राहुल रविवार की शाम 4 बजे घर से निकला था और शाम 6 बजे सदर अस्पताल से उसकी मौत की खबर आई. वहीं, परिजनों का कहना है कि राहुल या उनसे किसी का किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं है.

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने चाकू से राहुल के सीने पर वार किया था. खून से लथपथ राहुल को सीतामढ़ी सदर अस्पताल (Sitamarhi Sadar Hospital) में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, जहां राहुल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में इंडो-नेपाल बॉर्डर से नेपाली तस्कर गिरफ्तार, SSB जवानों ने नशीली दवा और बाइक की बरामद

मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष विकास कुमार राय और मेहसौल ओपी प्रभारी सदर अस्पताल में पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं, शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details