बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Student Dies In Sitamarhi: 'शिक्षक ने पिटाई कर धूप में तीन घंटे तक मुर्गा बनाये रखा, तबियत बिगड़ने से मौत'- परिजनों के आरोप

सीतामढ़ी जिले के बोखरा गांव स्थित मिडिल स्कूल में कथित रूप से शिक्षक की पिटाई से एक छात्र की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि शिक्षक की पिटाई के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी. स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गा. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गयी. पढ़ें, विस्तार से.

Student Dies In Sitamarhi
Student Dies In Sitamarhi

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2023, 5:54 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले के बोखरा गांव स्थित मिडिल स्कूल में कथित रूप से शिक्षक की पिटाई से एक छात्र की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि स्कूल के शिक्षक के द्वारा पिटाई की गयी, फिर धूप में साढ़े तीन घंटे तक मुर्गा बना दिया गया. बोलने पर उसकी गर्दन दबा दी गयी. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें- Murder In Sitamarhi: इंटर की छात्रा की हत्या, घर में सोए अवस्था में उतारा मौत के घाट

"स्कूल के शिक्षकों के द्वारा मेरे लड़के को मुर्गा बनाया गया और पिटाई की गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."- विजय पासवान, मृतक का पिता

स्कूल गेट पर शव रखकर हंगामाः छात्र की मौत के बाद पर परिजन और ग्रामीण विद्यालय के मुख्य द्वार पर शव रखकर हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना पर पुपरी डीएसपी विनोद कुमार और स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया. उनकी मांग थी कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया जाए. फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

"परिजन और ग्रामीण हंगामा कर रहे थे. पुलिस बल के द्वारा हंगामा को शांत करवाया गया. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी."- विनोद कुमार, एसडीपीओ, पुपरी

मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान मौतः परिजनों ने बताया कि रोशन गुरुवार को स्कूल गया था. इसी दौरान किसी कारणवश स्कूल के शिक्षक के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. साढे़ तीन घंटे तक स्कूल कैंपस में धूप में मुर्गा बनाकर रखा गया. जिसके कारण उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई. आनन फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया था. आज इलाज के दौरान मौत हो गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः मृत छात्र का नाम रोशन कुमार है. वह चौथी क्लास का छात्र था. परिजनों का आरोप है कि गर्दन दबाने के कारण छात्र की मौत हुई है. वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी ट्रेनिंग के लिए गये हुए हैं. उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. शिक्षक संघ का कहना है कि बच्चे की मौत बीमारी से हुई है. इस बाबत पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details