बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी तेज, दूसरे जिलों से लगने वाली सभी सीमाओं पर चौकसी - Corona positive

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार लगातार कंटेनमेंट जोन से लगने वाली 3 किलोमीटर तक की सील सीमाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. सुरक्षा में तैनात जवानों और नोडल पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं.

sitamadhi
sitamadhi

By

Published : May 2, 2020, 5:04 PM IST

Updated : May 3, 2020, 9:53 AM IST

सीतामढ़ी: जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद से जिला प्रशासन सतर्क है. डीएम व एसपी लगातार सील सीमाओं का निरीक्षण कर रहे हैं और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी व नोडल पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं. वहीं कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद से एसएसबी ने भी भारत-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है.

जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद से एसएसबी के जवान भारत-नेपाल के 90 किलोमीटर की खुली सीमाओं की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे का सहारा ले रहे हैं. वहीं इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी जवान निगरानी करने के लिये खोजी कुत्तों की मदद भी ले रहे हैं. अब नेपाल के रास्ते पैदल भारत की सीमाओं में किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार लगातार कंटेनमेंट जोन से लगने वाली 3 किलोमीटर तक की सील सीमाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. सुरक्षा में तैनात जवानों और नोडल पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

डीएम के निर्देश पर कंटेनमेंट जोन में लगे सीसीटीवी कैमरे
डीएम के निर्देश के बाद सील सीमाओं के कंटेनमेंट जोन के 3 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. वहीं सीमाओं पर लगे बैरिकेडिंग के अंदर और बाहर किसी को नहीं जाने दिया जा रहा. डीएम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में खाद्य सामग्री की कमी होने दी जायेगी. साथ ही सभी तरह के जरूरी सामान लोगों तक पहुंचाये जा रहे हैं.

Last Updated : May 3, 2020, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details