सीतामढ़ी:जिला समाहरणालय परिसर में एक युवक की ओर से आत्मदाह की धमकी के बाद बुधवार को पुलिस हरकत में आते देखी गई. दरअसल, न्याय न मिलने पर रंजन नामक एक युवक ने समाहरणालय परिसर में प्रशासन और पुलिस को आत्मदाह करने की धमकी दी थी. जिसके बाद बुधवार को समाहरणालय के बाहर पुलिस की कड़ी चौकसी दिखी.
सीतामढ़ी: युवक की ओर से आत्मदाह की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट, दिखी कड़ी चौकसी
समाहरणालय के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी और पुलिस रंजन को ढूंढते नजर आए. ऐसे में पुलिस सभी लोगों को बारीकी से जांच करने के बाद ही समाहरणालय के भीतर प्रवेश करने दे रही थी.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ समाहरणालय
रंजन जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गंगावती गांव का रहने वाला है. जहां उसने डीएम अभिलाषा कुमारी सहित एसपी अनिल कुमार को एक आवेदन के माध्यम से बुधवार को समाहरणालय परिसर में आत्मदाह करने की धमकी दी थी. जिसके बाद डीएम और एसपी के संयुक्त निर्देश पर समाहरणालय परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. ऐसे में पुलिस समाहरणालय परिसर में हर आने जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर बनाए हुए रखे हुई थी.
पुलिस ने की लोगों की जांच
समाहरणालय के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी और पुलिस रंजन को ढूंढते नजर आए. पुलिस सभी लोगों को बारीकी से जांच करने के बाद ही समाहरणालय के भीतर प्रवेश करने दे रही थी.