सीतामढ़ी: 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' यात्रा के दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान शिवहर और सीतामढ़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 119 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पार्टी जोर शोर से तैयारी कर रही है. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को मैं नंबर वन राज्य बनाना चाहता हूं. इसके लिए मैं लोगों से मिल रहा हूं.
शनिवार को अपनी यात्रा के दौरान सबसे पहले शिवहर पहुंचे चिराग पासवान ने पिपराही थाना क्षेत्र के धनकौल पंचायत पहुंचकर 20 लाख की लागत से बने आदर्श पंचायत वातानुकूलित भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद सीतामढ़ी पहुंचे चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बिहार में अब भी विकास करना बाकी है. चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या चिकित्सा का क्षेत्र हर क्षेत्र में विकास करना होगा. बिहार की पहचान देश स्तर पर बनानी है. इसके लिए यह यात्रा प्रारंभ की गई है.