बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: CM के दौरा को लेकर बयानबाजी तेज, कांग्रेस बोली- जनता दिखाएगी काला झंडा

जदयू के जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि सीएम बनगांव मंदिर में हो रहे जीर्णोद्धार और निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए आ रहे हैं.

सीतामढ़ी

By

Published : Nov 15, 2019, 10:53 AM IST

सीतामढ़ी: जिले में सीएम के आगमन को लेकर एक तरफ जोरों से तैयारी चल रही है, तो दूसरी तरफ इसको लेकर वहां की राजनीति गरमा गई है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष विमल शुक्ला सीएम और पीएम दोनों पर मंदिर की मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

जिले के बाजपट्टी प्रखंड के बनगांव में सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है. सीएम के इस यात्रा को लेकर विमल शुक्ला ने कहा कि सीएम के पास राजनीति करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को ठगने के लिए मंदिर में माथा टेकने जा रहे हैं. नीतीश कुमार सिर्फ झूठ बोलते हैं.

सीएम के दौरा पर कांग्रेस और जेडीयू नेता का बयान

'जनता दिखाएगी काला झंडा'
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीतामढ़ी में बाढ़ प्रभावित लोगों को नीतीश कुमार अनुश्रवण समिति के सूची के तहत 6 हजार रुपये देने का वादा किया था. लेकिन आज तक नहीं दिया गया. इसलिए उनके आगमन पर जिले की जनता काला झंडा भी दिखा सकती है.

ये भी पढ़ें: किशनगंज के दौरे पर रहेंगे आज सीएम नीतीश कुमार, तैयारी पूरी

'निर्माण कार्यों का लेंगे जायजा'
वहीं, सीएम के इस यात्रा को लेकर जदयू के जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि नीतीश कुमार का संभावित कार्यक्रम को देखते हुए बनगांव में तैयारी अंतिम चरण में है. सीएम वहां मंदिर में हो रहे जीर्णोद्धार और निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details