सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी जिले में शनिवार को हवाई अड्डा मैदान में राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता (State Level Weightlifting Competition) का शुभारंभ हुआ. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) ने दीप प्रज्ज्वलित कर राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
ये भी पढ़ें-साधु यादव पर भड़के तेजप्रताप यादव, कहा- 'आवतानी बिहार त गर्दा उड़ाव तानी तोहार'
कार्यक्रम में विधान परिषद के उप नेता देवेश चंद्र ठाकुर, लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. 'बिहार के सभी जिलों में प्रखंड स्तर पर मनरेगा के माध्यम से सरकार स्टेडियम का निर्माण करवा रही है. सूबे के जिन विद्यालयों में जमीन उपलब्ध है उन सभी विद्यालय में भी स्टेडियम के निर्माण के लिए कार्रवाई की जा रही है. सरकार ने सभी सरकारी नौकरियों में 5% आरक्षण खिलाड़ियों को दिया है.'- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री
ये भी पढ़ें-जमुई में 100 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद, जंगल में छापेमारी के दौरान मिले विस्फोटक और हथियार