बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एसएसबी का लापता जवान पड़ोसी देश नेपाल में मिला, सट्टेबाजी के कारण कर्ज के बोझ तले दबा था - एसएसबी जवान सट्टेबाजी का शौक

Missing SSB jawan found from Nepalसीतामढ़ी से एसएसबी का एक जवान लापता हो गया था. पुलिस को सूचना मिली कि ड्यूटी के बाद वह घर नहीं लौटा. इसके बाद पुलिस जांच शुरू की. 15 घंटे के अंदर जवान को पड़ोसी देश नेपाल के गौर से बरामद कर लिया गया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जवान को सट्टे बाजी खेलने की आदत थी. पढ़ें, विस्तार से.

एसपी मनोज कुमार तिवारी
एसपी मनोज कुमार तिवारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 5:54 PM IST

एसपी मनोज कुमार तिवारी.

सीतामढ़ी: सीतामढ़ी पुलिस ने लापता एसएसबी जवान को 15 घंटे के अंदर बरामद कर लिया. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि 20 वीं बटालियन के एक जवान के लापता होने को लेकर स्थानीय डुमरा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. वह घर नहीं लौटा था.

पड़ोसी देश नेपाल से बरामदः एसपी ने बताया की जवान के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के एक टीम गठित की गयी. पुलिस टीम ने 20 वीं एसएसबी बटालियन के जवान को पड़ोसी देश नेपाल के गौर से बरामद करने में सफलता पाई. एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एसएसबी बटालियन के जवान आर रोहित कुमार सट्टेबाजी के कारण कर्ज के बोझ में दबा था. जिसको लेकर वह लापता हो गया था. मामले की हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जवान से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस हिरासत में जवान.
सीएसपी संचालक से लूट मामले में एक गिरफ्तारः एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि रीगा थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से लूट का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने अपराधी छोटू कुमार को गिरफ्तार किया है. छोटू पर पूर्व से भी आधा दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. एसपी ने कहा कि छोटू के पास से सीएसपी संचालक से लूटा गया लैपटॉप और कई सामान बरामद किये गये.

बच्चे के साथ महिला बरामदः एसपी ने कहा कि गुरुवार को एक महिला अपने दो बच्चों के साथ लापता हो गई थी. जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 घंटे के अंदर बच्चे के साथ महिला को बरामद करने में सफलता पाई है.

घटना की जानकारी देते एसपी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details