बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी : कोरोना और चमकी बुखार को लेकर प्रशासन ACTIVE, बनाया गया JE/AES का विशेष वार्ड - सदर अस्पताल

जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन के बीच चमकी बुखार से निपटने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर सदर अस्पताल में 10 और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2 बेड का विशेष JE/AES वार्ड बनाया गया है.

MEETING
MEETING

By

Published : Apr 9, 2020, 8:28 PM IST

सीतामढ़ी: राज्य में इस समय कोरोना से बचाव को लेकर सरकार हर मोर्चे पर प्रयास कर रही है. वहीं, पिछले साल हुए चमकी बुखार के बाद सबक लेकर भी प्रशासन एक्टिव है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा चमकी बुखार को लेकर बेहद गंभीर दिख रही हैं.

उपस्वास्थ्य केंद्रों को मिले निर्देश

डीएम के निर्देश के बाद गुरुवार को सिविल सर्जन की अध्यक्षता में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. इस दौरान जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं, बीडी नियंत्रण पदाधिकारी डा. रवींद्र कुमार यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सदर अस्पताल में जागरूकता को लेकर प्रशिक्षण दिया.

चिकित्सा पदाधिकारी एएनएम और आशा को करेंगे प्रशिक्षित
सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने-अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम और आशा को प्रशिक्षित करेंगे. बता दें कि डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के आलोक में सदर अस्पताल में 10 और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2 बेड का विशेष JE/AES वार्ड बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details