बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लुधियाना से 1200 श्रमिकों को लेकर सीतामढ़ी पहुंची स्पेशल ट्रेन, प्रवासियों के खिले चेहरे - लॉकडाउन

जिलाधिकरी का कहना है कि जिले में पहुंचने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए स्किल सर्वे का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. सभी कुशल श्रमिकों को जिले में बहुत जल्द ही रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा.

स्पेशल ट्रेन
स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 12, 2020, 3:04 PM IST

सीतामढ़ी: मंगलवार को लुधियाना से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में 1200 प्रवासी मजदूर सवार थे जिसमें 1175 श्रमिक सीतामढ़ी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं. जबकि 25 श्रमिक पड़ोसी जिले के रहने वाले हैं. ट्रेन से उतरे सभी 1200 श्रमिकों को स्टेशन पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए मास्क, पानी का बोतल और खाना मुहैया कराया गया.

स्टेशन पर व्यवस्था चौक चौबंद

उनके सामानों को भी सैनिटाइज किया गया. इसके बाद उन्हें उनके संबंधित क्वारंटीन सेंटर के लिए बसों से रवाना किया गया. इस दौरान श्रमिक अपने गृह जिला लौटकर बेहद खुश नजर आ रहे थे.

सामानों को सैनिटाइज करता कर्मचारी

जिले में ही मिलेगा रोजगार- डीएम
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि लुधियाना से 1200 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन आई है. जिसमें 1175 श्रमिक सीतामढ़ी जिले के निवासी हैं. बाकी 25 पड़ोसी जिलों के रहने वाले हैं. सभी श्रमिकों को बसों से क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है. जिले में पहुंचने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए स्किल सर्वे का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. सभी कुशल श्रमिकों को जिले में बहुत जल्द ही रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details