बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi Road Accident: सीतामढ़ी में हादसों का दिन, 8 माह की गर्भवती और अधिवक्ता की मौत

सीतामढ़ी में मंगलवार का दिन हादसों भरा रहा. दो अलग अलग एक्सीडेंट में एक गर्भवती महिला और एक वरीय अधिवक्ता की मौत हो गई. वहीं एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

Sitamarhi Road Accident
Sitamarhi Road Accident

By

Published : Apr 18, 2023, 7:19 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में तेज रफ्तारके कारण अलग-अलग हादसों में दो की मौत हो गई. पुपरी चोरौत मुख्य पथ में बेदौल कब्रिस्तान के समीप एक बालू लदे ट्रक की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी. इस घटना में महिला की मां भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है, जिन्हें इलाज के लिये स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. बेहतर इलाज के लिये एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर महिला को रेफर कर दिया गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक को रोक दिया और चालक को पकड़ कर बांस बल्ला से सड़क जाम कर दिया.

पढ़ें- Bihar News: राज्यपाल के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरायी.. 7 लोग घायल

सीतामढ़ी में सड़क हादसे में मौत :सूचना मिलने पर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ कौशल किशोर द्विवेदी, थानाध्यक्ष राम विनय पासवान घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम को समाप्त कराते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी भेजवा दिया. साथ ही ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. एक घंटे तक जाम रहने से सड़क पर आगमन बाधित रहा.

महिला की दर्दनाक मौत:जानकारी के अनुसार दिन के करीब 2 बजे रामनगर बेदौल के अहमदनगर धोबी टोल निवासी वकील अहमद साफी की पत्नी रजिया खातुन 22 वर्ष पुपरी डॉक्टर से इलाज कराकर बाइक से अपने परिजन के साथ मायके मधवापुर थाना क्षेत्र के सुजातपुर गांव जा रही थी. इसी क्रम में बेदौल गांव के समीप सड़क किनारे बाइक लगाकर अपनी मां जन्नती खातुन से बात करने लगी. इसी दौरान पीछे से चोरौत की तरफ बालू लेकर जा रहा ट्रक बाइक की डिक्की को ठोकर मारते हुए जैसे ही आगे बढ़ा वैसे ही रजिया पिछले चक्का की चपेट में आ गई और उसने दम तोड़ दिया. जबकि बगल में खड़ी मां जन्नती को जोरदार ठोकर लग गयी.

8 माह की गर्भवती थी महिला: घटना के बाद अकील अहमद के हल्ला करने पर आसपास से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जख्मी महिला को अस्पताल भेजते हुए लोगो ने सड़क जाम कर दिया. टायर जलाकर मुआवजा की मांग करते हुए विरोध जताने लगे. बाद में अधिकारियों द्वारा जाम समाप्त कराया गया. लोगों ने बताया कि मृतका 8 माह की गर्भवती थी. ट्रैक्टर चालक पटना के आनंदपुर मिश्रा टोला निवासी विमल राय का पुत्र जयकुमार राय बताया गया है.

सड़क दुर्घटना में वरीय अधिवक्ता की मौत: वरीय अधिवक्ता सह विशेष लोक अभियोजक कैलाश राय की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक निधन पर जिला बार एसोसिएशन के मुख्य भवन में विधिज्ञ संघ व अधिवक्ता संघ द्वारा शोक सभा का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता अजय कुमार गुप्ता ने किया. अधिवक्ताओं ने उनके व्यक्तित्त्व व कृतत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें धीर-गम्भीर व मृदु भाषी व्यक्ति बताया. शोक सभा मे उपस्तिथ सैकड़ों अधिवक्ताओं ने उनकी आत्मा की शान्ति के लिए जो मिनट का मौन रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details