बिहार

bihar

सीतामढ़ी: जिले में कालाजार को जड़ से खत्म करने के लिए एसपी छिड़काव अभियान की शुरुआत

By

Published : Aug 27, 2019, 10:23 PM IST

डीएम ने छिड़काव कर्मियों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि कालाजार के लिए जिम्मेदार बालू मक्खी का खात्मा बगैर कालाजार मुक्त समाज निर्माण संभव नहीं है.

सीतामढ़ी में एसपी छिड़काव अभियान की शुरुआत

सीतामढ़ी: जिले में कालाजार को जड़ से खत्म करने के लिए एसपी छिड़काव के लिए अभियान चलाया जाएगा. अगस्त माह से लेकर नवंबर तक चलने वाले इस अभियान का आगाज जिले के डीएम डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अभियान के तहत जिले के 16 प्रखंडों के सभी 229 गांवों के 2 लाख 72 हजार 952 घरों में छिड़काव किया जाना है.

सीतामढ़ी में एसपी छिड़काव अभियान की शुरुआत

हरी झंडी दिखाकर टीम को किया रवाना
इस दौरान डीएम ने छिड़काव कर्मियों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि कालाजार के लिए जिम्मेदार बालू मक्खी का खात्मा बगैर कालाजार मुक्त समाज निर्माण संभव नहीं है. छिड़काव का यह जिले में द्वितीय चक्र प्रारंभ किया गया है. प्रथम चक्र में कालाजार को समाप्त कर दिया गया था. इस अभियान के बाद जिले में कालाजार को शून्य करने का लक्ष्य रखा गया है.

हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना करते डीएम

कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है- नोडल पदाधिकारी
वहीं, इस अभियान नोडल पदाधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि छिड़काव के लिए एक व्यवस्थित रोड मैप तैयार किया गया है. इसके लिए कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने बताया कि छिड़काव के दौरान घर से खाने के सामान और अन्य सभी जरुरत के सामान को छिड़काव के पूर्व हटा देना चाहिए. छिड़काव स्थल से बच्चे को दूर रखें. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे हर हाल में अपने घरों में छिड़काव करावें. वैसे घर जहां अंधेरा रहता हो और गाय-भैंस के रहने वाले घरों में 6 फीट की ऊंचाई तक छिड़काव करने से बालू मक्खी पूरी तरह से नष्ट हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details